CAA पर स्टे नहीं, जानें सुनवाई की बड़ी बातें

आज सुप्रीम कोर्ट में सीएए को लेकर सुनवाई की गई है। सर्वोच्च अदालत ने इस प्रक्रिया पर तुरंत किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार को कई आदेश दिए हैं। जानें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की खास बातें…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2020, 12:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 के खिलाफ पिछली सुनवाई के बाद दायर शेष सभी याचिकाओं पर केंद्र सरकार से बुधवार को जवाब तलब किया, हालांकि उसने इस कानून पर अंतरिम रोक लगाने से इन्कार कर दिया। जानें सुनवाई की खास बातें यहांः-

1.अब चार हफ्ते के बाद इस मामले में आगे की सुनवाई होगी। जिसमें पीठ का गठन किया जाएगा।

2.केंद्र सरकार को अब इस मामले पर जवाब देने के लिए चार हफ्ते का वक्त मिला है और पांचवें हफ्ते में अब चीफ जस्टिस की बेंच इस मसले को सुनेगी।

3. सर्वोच्च अदालत की ओर से असम, पूर्वोत्तर और उत्तर प्रदेश से जुड़ी याचिकाओं के लिए अलग कैटेगरी बना दी है। उन मामलो को जल्द सुना जाएगा।

4. वकीलों की ओर से अपील की गई थी कि कानून पर तुरंत रोक लगा दें, लेकिन चीफ जस्टिस ने कहा कि इसपर सिर्फ संवैधानिक पीठ ही फैसला ले सकती है। जो कि पांच जजों की होगी।

5. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर तुरंत रोक लगाने से इनकार इसलिए किया है क्योंकि सभी याचिकाओं को सुना जाना है।