सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी का तीसरा हलफनामा, ‘चौकीदार चोर है’ पर बिना शर्त मांगी माफी

सुप्रीम कोर्ट के हवाले से ‘चौकीदार चोर है’ कहने पर अवमानना याचिका मामले में राहुल गांधी ने बुधवार को तीन पेज का नया हलफनामा दायर किया है। जिसमें उन्‍होंने अपने बयान पर बिना शर्त माफी मांग ली है।

Updated : 8 May 2019, 2:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुप्रीम कोर्ट के हवाले से 'चौकीदार चोर है' कहने पर बिना शर्त माफी मांग ली है। तीन पेज के दायर नए हलफनामे में राहुल गांधी ने कहा है कि कोर्ट का अपमान करने की न तो मेरी कोई मंशा थी और न ही मैंने जानबूझ कर ऐसा किया था। मैं अदालत की न्यायिक प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचाना चाहता था। भूलवश मुझसे यह गलती हुई है इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं।

यह भी पढ़ें: 'चौकीदार चोर है' बयान पर राहुल को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा अवमानना नोटिस

राफेल मामले में लीक दस्‍तावेज को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हिस्‍सा बनाने पर राहुल गांधी ने अति उत्‍साह में आकर कह दिया था कि 'अब तो कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है'। जिस पर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई में राहुल गांधी ने काफी खींचतान के बाद बिना शर्त माफी मांग ली है।

यह भी पढ़ें: अमेठी में राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन..सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा भी रहे मौजूद

इससे पहले एक हलफनामा में राहुल गांधी ने तीन गलतियां मानते हुए हलफनामे में लिखा था कि 'मैं कोर्ट के आदेश को ठीक से समझ नहीं सका था। मैंने जनता के बीच अपने नारे से कोर्ट के ऑर्डर को जोड़ा। मैं इसके लिए खेद (Regret) व्यक्त कर चुका हूं।''

यह भी पढ़ें: चौकीदार चोर है' बयान पर सुप्रीम कोर्ट बोला- हमने ऐसा कुछ नहीं कहा, राहुल गांधी को नोटिस भेजकर 22 अप्रैल तक मांगा जवाब

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि राफेल मामले में नए लीक दस्‍तावेजों पर और राहुल गांधी पर के खिलाफ अवमानना याचिका पर दस मई को एक साथ सुनवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी समेत कुछ ख़ास लोगों के चौकीदार हैं मोदी : राहुल

बुधवार को अवमानना मामले राहुल गांधी की तरफ से सीनियर एडवोकेट और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से हलफनामे के माध्‍यम से कहा है कि राहुल गांधी के इस बिना शर्त के माफीनामे को स्वीकार कर उन्‍हें उनकी भूल के लिए क्षमा करते हुए केस को बंद कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें: स्‍मृति ईरानी ने लगाया राहुल गांधी पर आरोप- अमेठी में करवा रहे हैं बूथ कैप्चरिंग

Published : 
  • 8 May 2019, 2:21 PM IST

Related News

No related posts found.