स्मृति ईरानी ने लगाया राहुल गांधी पर आरोप- अमेठी में करवा रहे हैं बूथ कैप्चरिंग
एक वृद्ध महिला ने मतदान के बाद मतदान स्थल पर ही पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने जबरदस्ती उसका वोट कांग्रेस में डलवा दिया है। वह भाजपा को वोट करना चाहती थी।
अमेठी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीओ पर मतदान अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस दौरान उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट अमेठी के एक पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग कराने का मामला सामना आया है।
यह भी पढ़ें: पांचवें चरण का मतदान शुरू, राहुल, सोनिया, राजनाथ के भाग्य का होगा फैसला
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
यह भी पढ़ें | चुनाव में हारने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
यह मामला अमेठी के गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है। जहां की एक बुजुर्ग महिला ने पीठासीन अधिकारी पर जबरदस्ती वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि मतदाता स्थल के पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती कांग्रेस के पंजे पर वोट दिलवा दिया जबकि वह भाजपा को वोट करने वाली थीं।
यह भी पढ़ें: पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर सुबह 10 बजे तक इतने प्रतिशत मतदान
इस पर स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने वृद्ध महिला का वीडियो भी पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने कहा, चुनाव आयोग और प्रशासन को इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा जोरदार तंज, जानिये क्या कहा
Smriti Irani: A person died as he was denied treatment at hospital where Rahul Gandhi is trustee,in Amethi just because he had Ayushman Bharat card. Ye parivaar itna ghinona hai ki ek nirdosh ko maut ke ghat utarne ko taiyar hai sirf isliye kyunki unhe apni rajneeti pyari hai pic.twitter.com/DersIyWwxs
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने आज मतदान के दिन अमेठी की जनता को फिर धोखा दिया। मुझे यह पना नहीं था कि वह इतने घमंडी हो जाएंगे कि मतदान के दिन भी अमेठी की जनता से मिलने नहीं आए। इतना बड़ा अपमान करने की जरूरत क्या थी।