पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर सुबह 10 बजे तक इतने प्रतिशत मतदान
पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक मतदान केंद्र पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई है।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान सुबह सात बजे से सात राज्यों की 51 सीटों पर जारी है। पहले दो घंटे की बात करें तो बिहार में 11.51 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 0.80 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 11.43 प्रतिशत, राजस्थान में 13.24 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 9.82 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 12.97 प्रतिशत और झारखंड में 13.46 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
Voting percentage till 10 am: Bihar-11.51, J&K-1.36, Madhya Pradesh-13.18,
— ANI (@ANI) May 6, 2019
Rajasthan-14, UP- 9.85, West Bengal-16.56, Jharkhand-13.46. Total-12.65% #LokSabhaElections2019 #Phase5 pic.twitter.com/tqWa0z4Eut
उत्तरप्रदेश में 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच चुनावी टक्कर है जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
Voting begins in 51 Parliamentary constituencies across 7 states for 5th phase of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/5ZwNlf4gNi
— ANI (@ANI) May 6, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन सभी लोगों से यह अपील करता हूं जो लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में वोट डाल रहे हैं, वह बड़ी संख्या में इसमें भाग लें। हमारे लोकतंत्र को समृद्ध बनाने के लिए वोट सबसे प्रभावी रास्ता है और भारत के भविष्य के बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। मुझे उम्मीद है कि मेरे युवा दोस्त भारी संख्या में मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें: पांचवें चरण का मतदान शुरू, राहुल, सोनिया, राजनाथ के भाग्य का होगा फैसला
Requesting all those voting in today’s fifth phase of the 2019 Lok Sabha elections to do so in large numbers.
A vote is the most effective way to enrich our democracy and contribute to India’s better future.
I hope my young friends turnout in record numbers.यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश में एक बजे तक 26 फीसदी मतदान, देखें राज्यों में कहां कितनी हुई वोटिंग
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2019
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा का दौर जारी है। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के दौरान भी झड़प की खबर आ रही है। बैरकपुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है।