Summer Eye Problems: तेज धूप और गर्मी से आंखों में होने वाले इन्फेशन से इस तरह करें बचवा, पढ़िये जरूरी टिप्स

गर्मी के इस मौसम में लोगों को आखों से संबंधित कई तरह की दिक्कतें होती है। कभी आंखों में सूजन आ जाती है। तो कभी इन्फेशन हो जाता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आंखों की देखभाल से जरूरी टिप्स के बारे में

Updated : 4 May 2022, 6:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गर्मी के इस मौसम में लोगों को आखों से संबंधित कई तरह की दिक्कतें होती है। कभी आंखों में सूजन आ जाती है। तो कभी इन्फेशन हो जाता है। इसलिए ये जानन बेहद जरुरी है कि इस मौसम में आंखों की देखभाल किस तरह की जाए। डाक्टर कहते हैं कि गर्मी की तेज तपिश और धूप आंखों को नुकसान पहुंचाती है। 

धूप से बचाव

सूरज की तेज धूप और उसमें निकलने वाली अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से आंखों का बचाव भी बेहद जरुरी है। सूरज की अल्ट्रा वॉयलेट किरणों हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए घर से बाहर निकलते समय धूप में चश्मा जरुर पहनें और तेज धूप से आंखों के बचाव के लिए सिर पर टोपी का इस्तेमाल भी करें, ऐसा करने से सूरज की किरण चेहरे पर नहीं पहंचती है।

आंखों में जलन

गर्मियों में आंखों में होने वाली जलन की एक वजह सीड्स या पैथोजन्स हो सकते हैं, जो हवा में मौजूद होते हैं और आंखों को प्रभावित करते हैं। धूल भरी आंधी, जो आंखों में जाती है, धूल के कण को आंखों में जानें से रोके।

 कंजक्टिवाइटिस

कंजक्टिवाइटिस होने के पीछे बैक्टीरियल, फंगल या वायरल इंफेक्शन हो सकता है, ऐसे मौसम में ये समस्या आम है। सबसे बड़ी बात ये है कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इस समस्या में खुजली के साथ, आंखें लाल हो जाती हैं और लगातार पानी भी आता रहता है।

Published : 
  • 4 May 2022, 6:55 PM IST