

रारदारनगर क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने शनिवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय से करना सुनिश्चित करें और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
समस्या के समाधान के लिए लगा चौपाल
Gorakhpur: गोरखपुर विकास खण्ड रारदारनगर क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने शनिवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय से करना सुनिश्चित करें और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
सीडीओ ने सबसे पहले विकास खण्ड कार्यालय एवं परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को कार्यालय और परिसर की समुचित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके बाद ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से सुना। चौपाल में ग्रामीणों ने सड़क, जल निकासी और बिजली से संबंधित समस्याएं उठाईं। जिस पर सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण व नाली निर्माण शीघ्र कराकर जलभराव की समस्या का समाधान करें। वहीं, नीचे झुकी हुई बिजली की तारों को तत्काल दुरुस्त कराने के लिए बिजली विभाग को पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं और कहीं भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न होने दें। उन्होंने गांववासियों को शपथ भी दिलाई कि वे अपने घरों और गांव में जलभराव नहीं होने देंगे और गांव को स्वच्छ रखेंगे, जिससे ग्राम पंचायत संक्रामक बीमारियों से दूर रह सके।
चौपाल के बाद सीडीओ विकास खण्ड मुख्यालय पहुंचे और स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 10 स्वच्छता गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ई-रिक्शों पर जिंगल-विंगल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। यह रैली ग्राम पंचायत गौनर गगड़ा, सरैया, डुमरीखास, अधाड अवधपुर, शत्रुघ्नपुर और चौरी की ओर रवाना हुई।
इसके उपरांत खण्ड मुख्यालय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी करमहां सहित समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से रोस्टर के अनुसार बैठकों का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही बाल पेंटिंग, फॉगिंग तथा ग्राम पंचायतों के प्रवेश द्वार पर पोस्टर/बैनर लगाकर संक्रामक बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जाए।
सीडीओ ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने लक्ष्यों की पूर्ति समय से सुनिश्चित करें ताकि विकास कार्यों का लाभ जनता तक समय पर पहुंचे।