Suicide: पश्चिम बंगाल के BSF जवान ने छत्तीसगढ़ में की आत्महत्या, सर्विस रायफल खुद को मारी गोली, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ से आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पश्चिम बंगाल के एक BSF जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। डाइनामाइट न्यूज़ जानिए पूरा मामला

BSF जवान ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)
BSF जवान ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)


कांकेर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांकेर जिले के पुलिस ​अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कामटेडा शिविर में बीएसएफ की 30वीं बटालियन के जवान उज्जवल नंदी (33) ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के मुताबिक नंदी सुबह लगभग सात बजे अपने बैरक में था तब उसने खुद को गोली मार ली। जब शिविर में मौजूद अन्य जवानों को इस घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी और जवान को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Suicide Cases: देश में नहीं थम रहे सुसाइड की घटनाएं, अब BSF जवान ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

उन्होंने बताया कि जवान पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का रहने वाला था, उसके परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को कोयलीबेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके गृहग्राम भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों के संबंध में अभी तक जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए तैनात किया गया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें | बहन की शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए भाई ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार