Suicide in Fatehpur: घरेलू विवाद के बाद मछुआरे ने फंदे से लटकर की जीवनलीला समाप्त

फतेहपुर जिले के महावतपुर असहट गांव में विवाद के बाद घर से निकले मछली शिकारी का शुक्रवार को पेड़ पर शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2024, 9:37 AM IST
google-preferred

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के महावतपुर असहट गांव में विवाद के बाद घर से निकले मछली शिकारी का शुक्रवार को पेड़ पर शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

महावतपुर गांव निवासी गुलाब निषाद (55) किसान था। वह रात को नशे में घर पहुंचा। किसी बात पर परिजनों से विवाद के बाद गुलाब घर से निकल गया। परिजन रात को खोजबीन करते रहे, कोई पता न लगने पर लौट आए थे। ग्रामीण शुक्रवार सुबह जंगल की ओर गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने गांव किनारे रस्सी के फंदे से गुलाब का शव लटका देखकर परिजनों व पुलिस को खबर दी। किसान के बड़े बेटे शिवा निषाद ने बताया कि पिता नशे में जेब से रुपये निकालने का आरोप लगाकर गाली गलौज कर रहे थे। उन्हें पीने से मना किया गया था। विवाद के बाद घर से चले गए थे। वह नदी में मछली पकड़ते थे। कमाई के सारे रुपये शराब में खर्च कर देते थे। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Published :