यूपी बोर्ड परीक्षाओं में महराजगंज के मिठौरा, सिसवा के विद्यार्थियों का रहा कब्जा, छात्राओं ने मारी बाजी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में शनिवार को दोपहर में बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षाफल की घोषणा होते ही जिले में टापर लिस्ट पर सभी की निगाहें लगी रही। सिसवा की तीन छात्राओं ने यूपी में सातवां स्थान अर्जित किया तो वहीं मिठौरा की दो छात्राओं ने जिले में दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ख़ुशी मानते टीचर
ख़ुशी मानते टीचर


महराजगंज: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शनिवार को परीक्षार्थियों की जिज्ञासा को विराम लगा। दोपहर में रिजल्ट नेट पर आने के बाद साइबर कैफों से लेकर मोबाइल पर परीक्षाफल देखने की भीड़  लगी रही। 

सिसवा की छात्राओं को यूपी में 7वां स्थान 
12वीं बोर्ड परीक्षा में सिसवा कस्बे के चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की तीन छात्राओं ने यूपी में सातवां स्थान अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

गोल्डी यादव, मुस्कान कुशवाहा, पीहू जायसवाल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक 96. 6 प्रतिशत अंक अर्जित कर यूपी में सातवें पायदान पर अपना कब्जा जमाया है। 
मिठौरा की छात्राएं बनी जिला टापर
10वीं बोर्ड परीक्षा में मिठौरा के निर्मला इंटर कालेज की दो छात्राओं ने जिले में दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया।

छात्रा खुशी रौनियार ने यूपीबोर्ड की दसवीं कक्षा में 96. 5 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में दूसरा स्थान पाया जबकि छात्रा गुलफसा 96.16 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तीसरे स्थान पर रहीं। इस उपलब्धि का श्रेय छात्राओं ने माता-पिता, शिक्षकों को दिया है। 
 

मिठौरा की छात्रा ख़ुशी 

आईएएस बनना चाहती है टापर खुशी
हाईस्कूल में जिले में दूसरा स्थान अर्जित करने वाली निर्मला इंटर कालेज मिठौरा की छात्रा खुशी रौनियार ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि इंटर में अब यूपी टापर बनने का सपना लेकर परीक्षा की तैयारी करूंगी।

समाज की बुराईयों को दूर करने के लिए आईएएस बनना मेरा सपना है।

ग्राम भागाटार मिठौरा निवासी खुशी के पिता ने बताया कि खुशी बचपन से ही इसी स्कूल की होनहार छात्रा रही।

इसने 600 के सापेक्ष 579 अंक अर्जित अर्जित कर जिले ही नहीं अपने भविष्य का भी मार्ग प्रशस्त किया है। बता दें कि खुशी को 96.50 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। 

मिठौरा की छात्रा गुलफसा

डाक्टर बनने की चाह रखती है टापर गुलफसा
गौनरिया मिठौरा के निवासी अमरुद्दीन अंसारी की पुत्री गुलफसा ने यूपी बोर्ड के दसवीं कक्षा में 96.16 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान अर्जित किया है।

इन्हें 600 के सापेक्ष 577 अंक मिले हैं।

डाइनामाइट न्यूज से हुई बातचीत में गुलफसा ने बताया कि बचपन से ही मेरा डाक्टर बनकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का सपना रहा है।

आज मैंने इसकी प्रथम सीढी पार कर ली  है। 










संबंधित समाचार