Gorakhpur: एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गोरखपुर से एसटीएफ उत्तर प्रदेश (STF Uttar Pradesh) ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
लखनऊ: गोरखपुर से एसटीएफ उत्तर प्रदेश (STF Uttar Pradesh) ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना मानपाड़ा, जिला थाणे शहर में मुकदमा संख्या- 1113/2024 धारा 64, 64(2)(एम), 351(3) बी0एन0एस0 व 4/8/12 पॉक्सो एक्ट-2012 में मामला दर्ज है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आकाश निषाद (Akash Nishad) पुत्र घनश्याम निषाद (साहनी) है, जिसका पता रूम नंबर-04 चाल नं0-01 किरन सेठ चाल, खोनी डोंबिबली पूर्व, थाना मानपाड़ा, जनपद ठाणे शहर महाराष्ट्र, हाल मुकाल, थाना भड़सार, तहसील सहजनवां, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने अभियुक्त को भड़सार चौराहे के पास, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर से दिनांक 12-10-2024 समय लगभग शाम 6 बजे गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में आतंक का पर्याय कुख्यात शूटर राजू अंसारी उर्फ आफताब गिरफ्तार, 12 साल से था फरार, जानिये UP STF ने कैसे दबोचा
अभियुक्त आकाश निषाद की गिरफ्तारी हेतु महाराष्ट्र पुलिस (Maharasthra Police) द्वारा एसटीएफ से सहयोग मांगा गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में सत्य प्रकाश सिंह निरीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। आज दिनांक 12-10-2024 को उप निरीक्षक यशवंत सिंह, मुख्य आरक्षी महेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी आशुतोष कुमार तिवारी, एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर एवं एपीआई श्री महेश राडे़भात, पुलिस हवलदार सुनील पवार, पुलिस नायक रविन्द्र हासे महाराष्ट्र पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।
उक्त स्थान से अभियुक्त गिरफ्तार
इस दौरान ज्ञात हुआ कि थाना मानपाड़ा, जिला थाणे शहर, महाराष्ट्र में पंजीकृत मु0अ0सं0-1113/2024 धारा 64, 64(2)(एम), 351(3) बी0एन0एस0 व 4/8/12 पॉक्सो एक्ट-2012 से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश निषाद भड़सार चौराहे के पास मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम व महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
UP News: सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर गये लोग, पुलिस के छूटे पसीने, जानिये वजह