धरती से लेकर आसमां तक लौह पुरुष सरदार का ऐसे हुआ अभिषेक..जानें 5 खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर नर्मदा नदी के किनारे पर खड़े होकर सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति का लोकार्पण किया। 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें, PM मोदी ने पटेल को लेकर क्या कहा

सरदार वल्लभ भाई पटेल (फाइल फोटो)
सरदार वल्लभ भाई पटेल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश के लिये बुधवार का दिन तब ऐतिहासिक रहा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित सरदार सरोवर बांध से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर साधु द्वीप पर बनी सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का लोकार्पण किया।   

 

 

 

 देश को एक सूत्र में बांधने वाले आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर जब प्रधानमंत्री ने इस मूर्ति का लोकार्पण किया तो यह देश के लिये ऐतिहासिक पल के रूप में तब्दील हो गया।   

यह भी पढ़ेंः सरदार पटेल जयंती: राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने कुछ इस तरह से 'लौह पुरुष' को किया याद      

 

 

नेहरू,गांधी और सरदार पटेल (फाइल फोटो)

 

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को लेकर PM मोदी ने कहीं ये पांच महत्वपूर्ण बातें  

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को 'एक भारत-अखंड भारत' बनाने का पुण्य का काम किया। मोदी ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे खड़े होकर मुझे यह कहने में काफी गर्व हो रहा है कि आज पूरा राष्ट्र सरदार पटेल की स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है।

2. भारतीय वायु सेना का विमानों ने इस विशाल प्रतिमा के ऊपर से फ्लाई पास्ट किया और फूलों से पुष्प वर्षा कर इस पल को ऐतिहासिक बनाया।  

3. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को 'एक भारत-अखंड भारत' बनाने का पुण्य का काम किया। उन्होंने कहा कि भारत के स्वर्णिम पुत्र को भारत सरकार ने सम्मान देने का काम किया है। आज वर्तमान भारत ने सरदार के विराट व्यक्तित्व को उजागर करने का काम किया है। 

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का किया अनावरण    

 

लौह पुरुष सरदार पटेल (फाइल फोटो)

 

यह भी पढ़ेंः जानें क्या है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की खासियत

4. पीएम मोदी ने मूर्ति के लोकार्पण के बाद कहा कि यह प्रतिमा सरदार पटेल के उसी प्रण, प्रतिभा, पुरुषार्थ और परमार्थ की भावना का प्रकीटकरण है। सरदार साहब की यह प्रतिमा भारत के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों को ये याद दिलाने के लिये है कि ये राष्ट्र शाश्वत था, शाश्वत है और शाश्वत रहेगा। 

5. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद आज पहली बार सरदार के विराट व्यक्तित्व उजागर हुआ है। आज धरती से लेकर आसमान तक सरदार साहब का अभिषेक हो रहा है। यह काम भविष्य के लिये प्रेरणा का आधार है।

 










संबंधित समाचार