सरदार पटेल जयंती: राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने कुछ इस तरह से ‘लौह पुरुष’ को किया याद

देशभर में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने कुछ इस तरह से ‘लौह पुरुष’ को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2018, 9:33 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लौह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज जयंती है। देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: सरदार पटेल के नाम को छोटा करने की कोशिश की गई: पीएम मोदी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए उन्हें याद किया और लिखा-सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर हम उनका सादर स्मरण करते हैं। भारत के 'लौह पुरुष’ ने देश की एकता एवं अखण्डता सुनिश्चित की। उनकी देश सेवा के लिए सभी भारतवासी सरदार पटेल के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेंगे।

यह भी पढ़ें: सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया याद

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने भी सरदार पटेल को याद किया।

No related posts found.