सरदार वल्लभ भाई पटेल की 67वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया याद
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 67वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने सरदार पटेल को याद किया ।
नई दिल्ली: लौह पुरूष सरदार पटेल की आज 67वीं पुणयतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें |
लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हम महान सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हैं। भारत का हर एक नागरिक देश के प्रति किए गए सरदार पटेल के महान कार्यों के लिए उनका ऋणि है।'
यह भी पढ़ें |
योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कौन-कौन बना मंत्री..
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त राजनेता थे, जिन्होंने सैकड़ों रियासतों में बटें भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। सरदार साहब के आदर्श, उनकी राष्ट्रभक्ति व उनके विचार हम देशवासियों के लिए सदैव वंदनीय हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके चरणों मे कोटि-कोटि नमन।