गोरखपुर: एसएसपी ने पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था का क्यों लिया जायजा?

यूपी के गोरखपुर में एसएसपी ने पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 16 September 2024, 9:07 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले में आगामी त्योहार बारावफात जुलूस एवं श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesh Idol Immersion) को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी (Abhinav Tyagi) ने नगर क्षेत्र में पैदल गश्त (Foot Patrol) कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक इस अवसर पर अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। साथ ही जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल (Police Force) ने आगामी त्योहारों (Festivals) को सकुशल संपन्न कराने एवं कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया। 

अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने शांति मय माहौल में त्योहार सम्पन्न करने के लिए निर्देश दिए। 

Published : 
  • 16 September 2024, 9:07 AM IST