स्पाइसजेट की सहायक स्पाइस एक्सप्रेस का लक्ष्य साफ, निवेश जुटाने में लगी कंपनी

डीएन ब्यूरो

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स ब्रिटेन के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स ब्रिटेन के एक समूह से 10 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाएगी।

वित्तीय बाधाओं और एक विमान पट्टेदार द्वारा दिवाला याचिका का सामना कर रही स्पाइसजेट हाल में स्पाइसएक्सप्रेस से अलग हो गई थी।

यह भी पढ़ें | Entertainment & Business: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने इस ऑनलाइन कपंनी में किया बड़ा निवेश, जानें पूरी डिटेल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एयरलाइन ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिवाला याचिका दायर करने की उसकी कोई योजना नहीं है और जमीन पर खड़े 25 विमानों का फिर से परिचालन शुरू करने के लिए वह पांच करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

एयरलाइन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ब्रिटेन स्थित एसआरएएम एंड एमआरएएम समूह स्पाइसएक्सप्रेस में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।

यह भी पढ़ें | इस दिग्गज विदेशी कंपनी भारत में हो सकता बड़ा निवेश, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बयान के मुताबिक दोनों पक्षों ने निवेश सौदे के तहत एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।










संबंधित समाचार