महराजगंज में एसपी ने फिर किए तबादले, जानें किसे सौंपी नई जिम्मेदारियां

महराजगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस व्यवस्था में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

Updated : 5 September 2024, 12:58 PM IST
google-preferred

महराजगंजः पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना (SP Somendra Meena) द्वारा थानों की व्यवस्था में समय-समय पर किए जा रहे फेरबदल को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। अभी हाल ही में कोतवाली के कोतवाल रहे राहुल शुक्ला (Rahul Shukla) को श्यामदेउरवा भेजा था। अभी दो माह भी पूरे नहीं हुए थे कि इन्हें वहां से हटाकर चौक थाने की कमान सौंपी। यही नहीं घुघली एसओ योगेश सिंह (Yogesh Singh) को स्वाट टीम का प्रभारी और फिर एसओजी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। इतने जल्दी किए जा रहे परिवर्तन को लेकर सभी थानाध्यक्ष अब तबादलों को लेकर सकते में हैं।

मनीष पटेल
उपनिरीक्षक मनीष पटेल (Manish Patel) प्रभारी स्वाट टीम का दायित्व संभाल रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने इन्हें थाना श्यामदेउरवा के परतावल चौकी के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। 

अखिलेश प्रताप सिंह
उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह (Akhilesh Pratap Singh) परतावल चौकी (Partawal Chowki) के प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब यह एसपी के निर्देश पर प्रभारी स्वाट टीम का दायित्व संभालेंगे। 

 

Published : 
  • 5 September 2024, 12:58 PM IST