महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को मिली जमानत, MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला

रंगदारी के मामले में यूपी के महराजगंज जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 January 2024, 11:31 AM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रंगदारी के मामले में महराजगंज की जिला जेल में बंद इरफान सोलंकी को कानपुर की MP-MLA कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी। 

हालांकि सपा विधायक के जेल से बाहर आने के मामले में अब भी कुछ कानूनी पेंच फंसे है, क्योंकि इरफान के खिलाफ रंगदारी के अलावा अन्य मुकदमे भी दर्ज है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार पर सपा नेताओं ने बोला हमला, आरक्षण-बेरोजगारी को लेकर कही ये बातें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाजमऊ थाने में 25 दिसंबर 2022 को विमल कुमार ने इरफान सोलंकी, हाजी वसी, शाहिद लारी और कमर आलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद सपा विधायक को जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक को SDM को धमकी देना पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा

इरफान सोलंकी के वकील ने एमपी- एमएलए कोर्ट में जमानत अर्जी दी थी। कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया है। हालांकि, सपा विधायक के जेल से बाहर आने के मामले में पेंच फंसा दिख रहा है।

महराजगंज जिला जेल के जेलर प्रभात सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि अभी तक उनको इरफान सोलंकी को जमानत मिलने की विधिवित सूचना और कोई आदेश नहीं मिला है। इरफान के खिलाफ कई मामले दर्ज है। हो सकता है कि उन्हें किसी एक मामले में जमानत मिली हो। लेकिन अन्य मामलों के कारण भी वे जेल में है।  

Published : 
  • 30 January 2024, 11:31 AM IST