संत कबीर नगरः योगी सरकार पर सपा नेताओं ने बोला हमला, आरक्षण-बेरोजगारी को लेकर कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मेहदावल विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा ने आरक्षण, बेरोजगारी व किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार्यक्रम में मौजूद सपा नेता और कार्यकर्ता
कार्यक्रम में मौजूद सपा नेता और कार्यकर्ता


संत कबीर नगरः समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। संत कबीर नगर जिले के मेहदावल में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा ने आरक्षण, बेरोजगारी व किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता राजपाल कश्यप ने जनता से सरकार को उखाड़ने का आह्वान किया है। 

मेहदावल विधानसभा के धौरेपार बाग में आयोजित PDA पखवाड़ा जन पंचायत को संबोधित करते हुए राजपाल कश्यप ने कहा, "धोखे की सरकार, झांसे की सरकार को उखाड़ने के लिए हम गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को सामने आना पड़ेगा... क्योंकि सबसे ज्यादा हमारे अधिकारों पर वर्तमान सरकार कुठाराघात कर रही है।" 

सपा का शक्ति प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा, "यूपी की योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाकर सत्ता की कुर्सी हासिल करने वाली सरकार का मुखौटा उजागर हो चुका है।" उन्होंने योगी सरकार पर निषाद समाज को आरक्षण का झांसा देकर धोखा देने का भी आरोप लगाया।

नौजवानों को नहीं मिल रहीं नौकरीः सुनील सिंह

सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि किसान परेशान है, खाद की कीमतें बढ़ गई, सिंचाई महंगी हो गई लेकिन यह सरकार किसानों, नौजवानों की बात नहीं सुन रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता से झूठे वादे करने के आरोप लगाये और सपाइयों से एकजुट होकर आने वाले चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने की अपील की।

बड़ी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़

सपा के PDA पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोरिक यादव, जयराम पाण्डेय, सुनील सिंह, गौहर अली खान, रामदरस यादव, संतोष यादव सनी, मनोहर सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक जनाब अब्दुल कलाम ने की तथा संचालन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश निषाद ने किया।










संबंधित समाचार