कौशांबी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर हमला, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर हमला किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर हमला
स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर हमला


कौशांबी: जिले के मंझनपुर क्षेत्र में रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने बाद इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मौर्य की गाड़ी पर हमले को लेकर सपा ने भाजपा पर निशाना साधा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  मौर्य की गाड़ी पर हमला उस वक्त हमला किया गया, जब वे मंझनपुर स्थित सपा दफ्तर के पास बौद्ध सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे थे। लखनऊ से कौशांबी आ रहे थे। उनके काफिले की गाड़ी पर करनपुर चौराहे के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर रोजगार मेले में सीएम योगी ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, नौकरी पर की ये बड़ी घोषणा

आरोप है कि हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के कार के सामने आकर प्रदर्शन करने लगे। नारेबाजी कर संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद को काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कुछ लोगों ने गाड़ी पर हमला भी किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ जेल में बंद 36 कैदी HIV पॉजिटिव, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली

सपा ने इस मामले की जांच की मांग की है। हमले को लेकर सपा ने भाजपा पर आरोप लगाये है। सपा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि “पिछड़ा विरोधी इस भाजपा सरकार में निरंतर पिछड़ों पर हो रहा अघात, शर्मनाक”।










संबंधित समाचार