Sonbhadra News: खेलते समय मासूम बच्चे के साथ ऐसा क्या हुआ कि पूरे गांव में मच गया हड़कंप

सोनभद्र से एक दुखद घटना सामने आ रही है, यहां एक मासूम बच्चे के साथ खेलते समय एक हादसा हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2024, 8:10 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: सोनभद्र से एक दुखद घटना सामने आ रही है, यहां एक मासूम बच्चा खेलते समय नदी में गिर गया और बच्चे की मौत हो गई। ये मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नौडिहा टोला कटौली का है। 5 साल के विशाल पुत्र नंदलाल गोंड़ की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया और गांव में मातम छा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, विशाल नदी के किनारे खेल रहा था और अचानक पैर फिसलने से वो गहरे पानी में समा गया। घटना रविवार की है, जब घर में सिर्फ बालक विशाल ही था और परिजन किसी कार्य से घर से दूर गए हुए थे। इस दौरान विशाल घर से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित नदी पर बने चेकडेम के पास खेलने चला गया और  खेलते समय अचानक उसका पैर  फिसल गया और वो गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। 

सोनभद्र में हादसा

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को जब तक बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया। 

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। विशाल की मौत से परिवार में दुःखों को पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक तीन बहनों के बाद एकलौता छोटा भाई था।