Sonbhadra: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार
यूपी के सोनभद्र में एक सोमवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।
ताज्जुब की बात है महिला तस्कर को हेरोइन बेचने के लिए उसका बेटा ही हेरोइन लाकर देता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हेरोइन बेचने वाली अभियुक्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने महिला तस्कर के पास से 25.85 ग्राम हिरोइन और 70000 रूपया बरामद किया है। हिरोइन की कीमत 250000 रूपया आंकी गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में आप का पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान अभियुक्ता उमा देवी (52) पत्नी सुमन्त गिरी ने खुलासा किया कि वह परसिया पकरहट थाना पन्नूगंज हालपता ब्रह्म बाबा के कार्नर वाली गली बहद अखाड़ा मुहाल की निवासी है और उसका बेटा अंशु उर्फ गोलू गिरी व सागर सोनकर द्वारा हेरोइन लाकर देते है और मै ब्रिक्री करती हूं।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर और अवैध मादक पदार्थ बरामदगी के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार