Sonbhadra: 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर छाप दिए 500 के नकली नोट, 2 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शनिवार को एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में शनिवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यू-ट्यूब वीडियो देखकर स्टाम्प पेपर पर नकली नोट (Fake Notes) छापने के आरोप में पुलिस (Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने शातिरों के पास 500-500 रुपये के लगभग 10,000 रुपये के नकली नोट बरामद कर नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले स्टाम्प पेपर (stamp paper), प्रिंटर, लैपटॉप और अन्य उपकरण भी जब्त किए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रमोद मिश्रा निवासी चुर्क थाना, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र और सतीश राय निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नकली नोटों का धंधा करने वाले कुछ लोगों को रामगढ़ बाजार क्षेत्र में छापा मारकर गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: सलेमपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यू-ट्यूब से नकली नोट बनाने का तरीका सीखा। पुलिस का दावा है कि अब तक ये आरोपी लगभग 30,000 रुपये के नकली नोट बाजार में खपा चुके हैं।
स्टांप पेपर का किया इस्तेमाल
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नकली नोटों को असली जैसा दिखाने के लिए ₹10 के स्टांप पेपर का उपयोग करते थे। स्टांप पेपर पर नोट छापने से नकली नोट अधिक विश्वसनीय और असली जैसे दिखने लगते थे, जिससे लोग संदेह न कर सकें। इसके अलावा, इन आरोपियों ने नोटों की हूबहू नकल तैयार करने के लिए प्रिंटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया।
पुलिस का बयान
यह भी पढ़ें |
Indian Railway: त्योहारी सीजन पर रेलवे ने यात्रियों को दिया ये बड़ा तोहफा
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह के और भी सदस्य हैं, जो इस अपराध में लिप्त हो सकते हैं। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/