सोनभद्र: पानी के बढ़ते जलस्तर के चलते रिहंद बांध के 5 फ़ाटक खोले

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में बारिश के कारण रिहंद बांध का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रिहंद बांध का जलस्तर
रिहंद बांध का जलस्तर


सोनभद्र: जनपद के पिपरी में स्थित एशिया के सबसे बड़े बांधों में एक रिहंद बांध (Rihand Dam) का जलस्तर (Water level) अपने उच्चतम स्तर को पार चुका है। ऐसे में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) ने बुधवार को बांध (Dam) के पांच फाटक (Gates) खोल दिए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंचाई विभाग ने बांध के उच्चतम स्तर 872 फिट को पार करने के बाद बांध के 5 फाटक खोल दिए हैं। बांध से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बाद ही बांध के फाटक खोले गए हैं। 

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बांध का जलस्तर अपने अधिकतम स्तर 872 फीट पर मेंटेन रखना है। अब इस वर्ष मानसून का अंतिम दौर चल रहा है। 

खतरे के निशान को छूने के बाद ही खोले गए 5 फाटक
बुधवार की सुबह बांध का जलस्तर 872.2 फीट पार करने के बाद फाटक खोल दिया गया।  फिलहाल बांध के 5 गेट को 10-10 फीट खोलकर पानी निकाला जा रहा है।

इसके पूर्व मंगलवार की शाम को बांध में पानी का इनफ्लो तेज देखते हुए 871.2 फीट पर पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया था। मंगलवार की शाम 5 बजे बांध के एक फाटक को 10 फीट तक खोल भी दिया गया था। हालांकि 10 मिनट बाद पुनः बंद कर दिया गया। 

पानी के घटते दबाव को देखकर सिंचाई विभाग ने फाटक खोलने के निर्णय को रोक दिया था। इसके बाद रात भर में बांध का जलस्तर 871.9 फीट पर पहुंच गया था। 

300 मेगावाट बिजली हो रही पैदा
जल विद्युत उत्पादन निगम के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि बांध पर स्थित छह टरबाइन को चलाकर 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। जिससे 18 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बांध की सुरक्षा की दृष्टि से बांध की अधिकतम जल क्षमता 872 फीट रखी गई है। इसलिए उसके बाद ही बांध के फाटक खोले गए हैं।
 










संबंधित समाचार