Sonbhadra Flood: रिहन्द बांध का जलस्तर खतरे के निशान के पार, पांच फाटक खोलने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा
रिहन्द बांध में जलस्तर 869 फीट पार करने पर रविवार की रात पांच फाटक खोले गए। लगातार बारिश के कारण बांध से 42 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बिजली उत्पादन बढ़ा है, लेकिन निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।