सोनभद्र: रिहंद बांध के तीन फाटक खोले, तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में रिहंद बांध के जलस्तर में भारी वृद्धि के बाद डैम के फाटक को खोला गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा
तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा


सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में एशिया के विशालतम बांधों में एक रिहंद बांध (Rihand-dam) के जलस्तर (large amount of water) में भारी वृद्धि दर्ज की गई। जिसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को एहतियात के तौर पर एक- एक करके तीन फाटक (Gate) खोलकर बड़े पैमाने पर पानी को डैम से बाहर निकाला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिलहाल गेट नंबर 4, 6 और 8 खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। 

जलस्तर में वृद्धि के बाद  खोले 3 गेट

भारी बारिश के बाद डैम के जलस्तर में हुई वृद्धि
जानकारी के अनुसार  पिछले दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते डैम के जलस्तर में भारी वृद्धि दर्ज की गई। डैम का पानी खतरे के निशान से (869.1) ऊपर पहुंच गया। जिस वजह से ऐतिहातन डैम का एक फाटक बुधवार की सुबह 8 बजे खोला गया। कुछ ही घण्टों के बाद एक- एक करके दो और फाटक खोल कर बड़ी मात्रा में पानी को बाहर निकाला गया। 

कई नदियों में पानी बढ़ा

रेणुका, सोन व बिजुल नदी में पानी बढ़ा
फाटक से लगातार हो रही जल की निकाशी की वजह से रेणुका नदी क्षेत्र के निचले इलाके में रहने वाले कई गांव के लोग प्रभावित हुए। रेणुका नदी सहित सोन व बिजुल नदी में पानी लबालब भरा हुआ दिख रहा। 

6 टरबाइनों को फुल लोड पर चलाया जा रहा
रिंहंद बांध और ओबरा बांध का पानी रेणुका नदी से होते हुए सोन नदी में पानी आता है। फिर सोन नदी का पानी गंगा नदी में मिल जाती है। वही सिंचाई विभाग प्रशासन ने बताया कि बांध की सुरक्षा के चलते बांध के फाटक खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही जलस्तर में  वृद्धि होने से विद्युत उत्पादन बढ़ा दी गई है। 6 टरबाइनों को फुल लोड पर चलाकर 294 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

बताते चले कि पड़ोसी राज्यों के कई जिलों से रिहंद बांध में पानी आता है। अगस्त माह में हुई झमाझम बारिश के बाद रिहंद बांध भर गया, कई वर्षों के बाद बांध में पूरा क्षमता के अनुसार पानी भरा है। 31 जुलाई तक जहां बांध का जलस्तर 839 फीट ही था वही अगस्त माह में हुई अच्छी बारिश के बाद बांध के जलस्तर 869.1 फीट पर पहुंच गया है।

फिलहाल बांध के तीन फाटक खोले गये हैं, जरूरत पड़ने पर ही दूसरे फाटकों को खोला जाएगा। वही रिहन्द बांध का फाटक खुलने के बाद ओबरा डैम का भी फाटक खुलने की पूरी उम्मीद है।










संबंधित समाचार