

सोनभद्र में रिहंद बांध के पास एक विवाहिता ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन एक युवक की बहादुरी से उसकी जान बच गई। युवक ने तेज बहाव वाली नदी में ट्यूब के सहारे महिला को बचाया।
रिहंद बांध के पास एक विवाहिता ने की आत्महत्या की कोशिश
Sonbhadra: पिपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को रिहंद बांध के समीप एक बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई जब एक विवाहिता ने घरेलू कलह से तंग आकर रेणु नदी में छलांग लगा दी। यह घटना उस समय हुई जब महिला बांध के सामने स्थित श्मशान घाट पर पहुंची और अचानक पानी में कूद गई। घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। लेकिन तभी एक युवक की बहादुरी और सतर्कता ने महिला की जान बचा ली।
घटना के समय मौजूद कुबेर नामक युवक ने साहस का परिचय देते हुए तत्काल एक ट्यूब लिया और नदी में छलांग लगा दी। नदी में तेज बहाव और गहराई के बावजूद उसने महिला का पीछा करना नहीं छोड़ा। कुछ दूरी पर महिला नजर आई तो कुबेर ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। इस बीच, पीछे से आ रही एक नाव की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। युवक ने खुद को ट्यूब के सहारे पानी में संतुलित रखा और करीब 3 से 4 किलोमीटर तक नदी में बहता चला गया।
रिहंद बांध हादसा टला
रिहंद बांध की सभी 6 टरबाइन उस समय चालू थीं, जिससे नदी में पानी का बहाव अत्यधिक तेज था। ऐसे में यह बचाव कार्य और भी चुनौतीपूर्ण था। कुबेर की बहादुरी और त्वरित निर्णय ने समय रहते महिला की जान बचा ली।
Sonbhadra News: बेकाबू टिपर बना 4 साल के मासूम के लिए काल, परिवार में मचा कोहराम
इसी बीच, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई। हिंडालको के समीप रिवर साइड पर पहले से मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला का स्वास्थ्य अब खतरे से बाहर है और उसे प्राथमिक चिकित्सा दी जा चुकी है। महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला का स्वास्थ्य अब खतरे से बाहर है और उसे प्राथमिक चिकित्सा दी जा चुकी है।
Sonbhadra News: नहाने समय किसान डूबा गहरे पानी में; परिजनों में मचा कोहराम
घटनास्थल पर चौकी प्रभारी राजेश चौबे, जी. के. मदान, अनिल कुशवाहा सहित अन्य पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने युवक कुबेर की सराहना की और कहा कि उसकी हिम्मत और तत्परता के कारण ही एक जान बच सकी।
पुलिस अब महिला से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।