विपक्ष के कुछ सदस्य प्रश्नों के जरिए सरकार पर निराधार आरोप लगाते हैं

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत की कि विपक्ष के कुछ सदस्य प्रश्नों के जरिए सरकार पर निराधार आरोप लगाते हैं। उन्होंने इस संबंध में आसन से व्यवस्था देने का अनुरोध किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 December 2023, 4:50 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत की कि विपक्ष के कुछ सदस्य प्रश्नों के जरिए सरकार पर निराधार आरोप लगाते हैं। उन्होंने इस संबंध में आसन से व्यवस्था देने का अनुरोध किया।

गोयल ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान सभापति से कहा कि एक दिन में ही दो बार ऐसा हुआ जब सदस्यों ने सवाल पूछने के क्रम में सरकार पर गलत आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार पर गलत आरोप लगाना, मामले को सनसनीखेज बनाना और ध्यान आकृष्ट करने का यह तरीका उचित नहीं है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी गोयल की मांग की समर्थन किया और सवाल पूछने की आड़ में सरकार पर गलत, निराधार आरोप लगाने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरो,ध किया।

इस पर सभापति धनखड़ ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर गौर करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले गोयल ने एक पूरक सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार पहले ही वैश्विक भूख सूचकांक की रिपोर्ट को खारिज कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए जिन मानकों पर गौर किया जाता है, वे भले ही पश्चिमी देशों के अनुरूप हों लेकिन वे भारत के अनुरूप नहीं हैं।

Published : 
  • 8 December 2023, 4:50 PM IST