Smartphone News: सेल्स मामले में Redmi के इस स्मार्टफोन ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें कितनी हुई ब्रिकी

डीएन ब्यूरो

रेडिमी कंपनी ने Redmi K80 स्मार्टफोन को लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आगे की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

रेडिमी के K सीरीज स्मार्टफोन ने सेल्स मार्केट में बनाया नया रिकॉर्ड
रेडिमी के K सीरीज स्मार्टफोन ने सेल्स मार्केट में बनाया नया रिकॉर्ड


नई दिल्लीः Xiaomi की सब-ब्रांड रेडिमी की खबरें आए दिन टेक खबरों में छाए रहती है। कंपनी शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करके लोगों को अपनी कंपनी की ओर खींच रही है। भारत की आधी से ज्याद आबादी  रेडिमी का फोन पसंद करती हैं। 

बता दें कि कंपनी ने एक बार फिर सेल्स मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद दी है। कंपनी ने कुछ समय पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Redmi K80 को लॉन्च किया था, जो यूजर्स को भी काफी पसंद आया था। 

यह भी पढ़ें | Games Lovers के लिए भारत में iQOO Neo 10R लॉन्च, जानें इस स्मार्टफोन की खासियत

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने नए रिकॉर्ड को लेकर अधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि Redmi K80 स्मार्टफोन की सेल 35 लाख यूनिट्स से अधिक हुई है और यह सेल 100 दिनों के भीतर हुई है। 

कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को लेकर यह दावा भी किया है कि जिस दिन Redmi K80 सीरीज लॉन्च हुआ था, उस दिन कई अन्य फोन भी लॉन्च हुए थे। उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर फोन रेडिमी का हुआ है। रेडिमी का यह फोन साल 2024 के नवंबर महीने में हुआ था। अब तक कंपनी ने 36 लाख यूनिट्स स्मार्टफोन सेल कर लिए हैं। 

यह भी पढ़ें | HMD इंडिया में जल्द लॉन्च करेगी Barbie Flip Phone, जानें इसकी खास खूबियां

कंपनी ने मार्केट में K80 सीरीज के दो मॉडल K80 और K80 Pro को लॉन्च किया था। यही नहीं, कंपनी ने पहले ही दिन 6.6 लाख यूनिट्स स्मार्टफोन की सेल की थी। वहीं 10 दिनों के अंदर कंपनी 10 लाख यूनिट्स की सेल की। आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं। 

Redmi K80 के फीचर्स 
1.
कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच की 2K OLED डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। 
2. कंपनी ने फोन में Snapdragon 8 Gen 3 की प्रोसेसर दिया है।
3. फोन में 16 जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज शामिल है। 
4. इसके अलावा यह फोन 6550mAh की बैटरी और 90 वॉट का फास्ट चार्जर के साथ मार्केट में उतारा है। 
5. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। 










संबंधित समाचार