

यूपी के रायबरेली में लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जिले के नगर निगम क्षेत्र में एक ऐसा वार्ड है, जिसे न गांव का हिस्सा माना जाता है और न ही शहर का- इसका नाम है वार्ड नंबर 1 बरखापुर, जो मिल एरिया क्षेत्र में आता है। इसे भले ही शहरी वार्ड में शामिल कर लिया गया हो, लेकिन यहां की हालत किसी भी उपेक्षित ग्रामीण क्षेत्र से भी बदतर है। यहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है और स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बरखापुर की सबसे बड़ी समस्या इसकी सर्विस रोड है, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। रिंग रोड निर्माण कार्य के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही से यह सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों का सुरक्षित आवागमन मुश्किल हो गया है।
ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं
ग्रामीणों का आरोप है कि रिंग रोड के निर्माण में लगे ठेकेदारों द्वारा किसी भी नियम-कायदे का पालन नहीं किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान बरखापुर जाने वाली सड़क की मरम्मत या रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार बढ़ते ट्रैफिक और गड्ढों से भरी सड़क ने लोगों का जीवन नरक बना दिया है।
शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं
स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका और संबंधित विभागों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि विकास के नाम पर उन्हें सिर्फ कागजों में शहरी घोषित किया गया है, जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। बरखापुर के निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द सर्विस रोड की मरम्मत की जाए और वार्ड को बुनियादी शहरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि वे भी शहर के बाकी लोगों की तरह सम्मानजनक जीवन जी सकें।