खेत में भाभी से मारपीट कर फाड़े कपड़े, जानिये ठूठीबारीका पूरा मामला
महराजगंज में आलू की बुआई के दौरान बंटवारे की बात को लेकर एक महिला ने अपने देवरों पर मारने पीटने और उसके कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठूठीबारी (महराजगंज): आलू की बुआई के दौरान बंटवारे की बात को लेकर एक महिला ने अपने देवरों पर मारने पीटने और उसके कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुकरहर निवासिनी संगीता यादव ने बताया कि वह ससुर हरिलाल यादव से अलग रहकर जीवन यापन करती है। उसके ससुर द्वारा जीवन यापन के लिए उसे खेत में कुछ हिस्सा दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मैनपुरी में देवर ने भाभी को मारी गोली, मौत
महिला का आरोप है कि आलू की बुआई करने के लिए उसका लड़का आशीष यादव खेत मे गया था। इस दौरान उसके देवर अजय यादव व अवधेश यादव खेत में आकर कहने लगे कि थोडे से ही जगह में आलू लगाने है। आशीष ने कहा कि खेत के सभी हिस्से की बुआई कराने के लिए बाबा हरिलाल यादव कहें है।
आरोप है कि इतना सुनते ही नाराज होकर देवर अजय यादव तथा अवधेश यादव ने पीड़िता को भद्दी-भद्दी गाली दी और बुरी तरह से मारने पीटने और जानमाल की धमकी देने लगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मृतक के परिजनों ने घेरा भिटौली थाना, जेल भेजने को लेकर नारेबाजी शुरू
इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया की मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।