सिसवा में श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाने की जोरदार तैयारियां, जानिये खास बातें

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैक के सामने श्री खाटू श्याम का 307वां जन्मदिन 12 नम्बर को मनाया जायेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 November 2024, 7:31 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैक के सामने श्री श्याम खाटू का 307वां जन्मदिन 12 नम्बर को केक काटकर मनाया जायेगा। 

राजमंत्री रहेगें मुख्य अतिथि  
बता दें कि सिसवा कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैक के सामने श्याम खाटू का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है। सिसवा कस्बे में 12 नवम्बर को मनाए जा रहे श्याम जन्मोत्सव के मुख्य अतिथि राजेश्वर सिंह राजमंत्री रहेगें।

श्याम खाटू का जन्मोत्सव कार्यक्रम पिछले वर्ष दीपक मद्धेशिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।

Published : 
  • 10 November 2024, 7:31 PM IST