फतेहपुर: दुकानदार का गन पॉइंट पर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर वसूली लाखों की रकम

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बदमाशों ने दुकानदार को अगवा कर गन पॉइंट पर अश्लील वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2024, 4:24 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दुकानदार को बदमाशों ने अगवा कर लिया। गन पॉइंट पर कपड़े उतरवाए। अश्लील वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की रंगदारी वसूल की। तब जाकर युवक की जान बची। पीड़ित की शिकायत पर मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला खखरेरु थाना क्षेत्र का है।
 
अगवा कर बाइक से ले गए थे धाता कस्बा

जानकारी के अनुसार खखरेरु थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि कस्बे में ही उसकी मिठाई की दुकान है। बीते 4 नवंबर की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर पैदल घर जा रहा था। इस बीच कस्बे में ही रास्ते में कानपुर के गुजैनी निवासी कार्तिकेय यादव मिला और जबरन दुकानदार को तमंचा सटाकर अपनी बाइक में बैठाकर धाता ले गया।

जानकारी के मुताबिक कार्तिकेय धाता कस्बा स्थित जिस प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में काम करता है। वहीं दुकानदार को ले गया। यहां पहले से कार्तिकेय के 2 साथी ऋतिक सिंह निवासी उदहिन थाना मुहब्बतपुर पइंसा जिला कौशांबी व अमर सिंह निवासी डेंडासई थाना धाता मौजूद थे।

5 लाख की बदमाशों ने की थी डिमांड

आरोप है कि यहां तीनों बदमाशों ने बंधक बनाकर दुकानदार के पूरे कपड़े उतरवा कर अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एवज में बदमाशों ने 5 लाख की डिमांड की।

दहशतज़दा दुकानदार बदमाशों को 1.50 लाख देने के लिए तैयार हो गया। इस पर बदमाश धाता से दुकानदार को खखरेरु कस्बा लेकर आये। यहां दुकानदार ने घर जाकर 1.50 लाख रुपये दिया तब जाकर उसकी जान बची। इतना ही नहीं इसके बाद फिर उपरोक्त बदमाशों ने उसके पास फोन कर बाकी के रुपये मांगे।

थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।