Maharashtra: शुरू होने जा रही फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग लेकिन इन नियमों के साथ
कोरोना के कारण मार्च के महीने से ही पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसकी वजह से कई कामों को बंद कर दिया गया है। वहीं आज से लॉकडाउन में कई तरह की ढील दी गई है। इस दौरान फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू होगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
मुंबईः मार्च के महीने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की शूटिंग रूकी हुई है। अब महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइन्स के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी है। इसके लिए नए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
1. नई गाइडलाइन के अनुसार कोई भी 65 की उम्र से ज्यादा का व्यक्ति, प्रेग्नेंट महिला, एक्टर्स या स्टाफ के पार्टनर्स आदि सेट पर नहीं आ सकते। इसके साथ ही हर सेट पर डॉक्टर्स, नर्स और एम्बुलेंस का होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: वीकेंड लॉकडाउन पर लोकल ट्रेन से लेकर सड़कों पर दिखा असर, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
2. सेट्स पर हर तरह की सफाई रखी जानी जरूरी है। कोई भी किसी ना हाथ मिलाएगा और ना ही गले मिलेगा। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना है।
3. किसी दूसरे के मेकअप का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सेट पर केवल 33 प्रतिशत लोग ही शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
Corona Cases Hike: कोरोना केस के बढ़ते मामले के बाद इस राज्य में अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां लागू हुई सख्ती
4. गाइडलाइन के अनुसार अगर हो सके तो कास्टिंग, लुक टेस्ट और मीटिंग वीडियो कॉल, वीडियो कॉन्फ्रेंस, फेसटाइम या स्काइप पर की जाए।