Maharashtra: शुरू होने जा रही फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग लेकिन इन नियमों के साथ

कोरोना के कारण मार्च के महीने से ही पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसकी वजह से कई कामों को बंद कर दिया गया है। वहीं आज से लॉकडाउन में कई तरह की ढील दी गई है। इस दौरान फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू होगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 1 June 2020, 11:56 AM IST
google-preferred

मुंबईः मार्च के महीने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की शूटिंग रूकी हुई है। अब महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइन्स के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी है। इसके लिए नए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।

1. नई गाइडलाइन के अनुसार कोई भी 65 की उम्र से ज्यादा का व्यक्ति, प्रेग्नेंट महिला, एक्टर्स या स्टाफ के पार्टनर्स आदि सेट पर नहीं आ सकते। इसके साथ ही हर सेट पर डॉक्टर्स, नर्स और एम्बुलेंस का होना जरूरी है।

2. सेट्स पर हर तरह की सफाई रखी जानी जरूरी है। कोई भी किसी ना हाथ मिलाएगा और ना ही गले मिलेगा। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना है।

3. किसी दूसरे के मेकअप का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सेट पर केवल 33 प्रतिशत लोग ही शामिल रहेंगे।

4. गाइडलाइन के अनुसार अगर हो सके तो कास्टिंग, लुक टेस्ट और मीटिंग वीडियो कॉल, वीडियो कॉन्फ्रेंस, फेसटाइम या स्काइप पर की जाए।

Published : 
  • 1 June 2020, 11:56 AM IST

Advertisement
Advertisement