रायबरेली में शिव मंदिर में तोड़ फोड़, शिवलिंग खंडित, भक्त पहुंचे तो दशा देख उड़े होश

डीएन ब्यूरो

रायहरेली के मिल एरिया के उफरामऊ गांव में अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर शिवलिंग खंडित कर दिया और त्रिशूल उखाड़ ले गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली में शिव मंदिर में तोड़ फोड़
रायबरेली में शिव मंदिर में तोड़ फोड़


रायबरेली: मिल एरिया के एक गांव में अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में ताेड़ फोड़ की। अराजक तत्वों ने मंदिर के शिवलिंग व त्रिशूल को उखाड़ दिया। परिसर के पास शराब की बोतल भी बरामद हुई है। सुबह जानकारी होते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना को लेकर लोगों में रोष है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उफरामऊ गांव निवासी मनीष शुक्ल के दरवाजे के सामने शिव मंदिर बना हुआ है। शुक्रवार की रात अराजक तत्व मंदिर में घुस गए और शिव लिंग को तोड़ दिया। साथ ही मंदिर में लगा त्रिशूल भी उखाड़ ले गए। शनिवार की सुबह मनीष जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर की दशा देख उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें | जिलाधिकारी ने कब्र से खुदवाया शव, हत्या की आशंका को लेकर होगा पीएम

शिव भक्तों में आक्रोश

देखते ही बड़ी संख्या में शिव भक्त मंदिर में एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों को मंदिर के पास ही शराब की आधी भरी बोतल, अबीर का पैकेट पड़ा मिला। घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में रोजगार सेवक छह माह से क्यों हैं बेरोजगार?










संबंधित समाचार