महाराष्ट्र में बनी बीजेपी सरकार पर शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- ये फैसला…

महाराष्ट्र में शनिवार सुबह-सुबह भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है। जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं। इस फैसले पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ी बात बोली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 23 November 2019, 10:01 AM IST
google-preferred

मुंबईः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद चल रहे सियासी घटनाक्रम पर विराम लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र फडनवीस ने शनिवार को दोबारा मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

यह भी पढ़ेंः फडनवीस फिर बने मुख्यमंत्री, अजीत बने उपमुख्यमंत्री 

इस फैसले के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है। वहीं, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का महाराष्ट्र में गठित सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। हम अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं। बीजेपी को समर्थन अजित पवार का निजी फैसला है। शरद पवार ने अजित पवार के बारे में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से बात की है। उन्होनें कहा की बीजेपी को समर्थन देना का फैसला एनसीपी का नहीं है। एनसीपी इस फैसले के साथ नहीं है। शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी है।