Cricket Update: शेन वॉटसन ने बताया CSK की कामयाबी का राज, धोनी को लेकर कही ये बात..

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया में खेल से लेकर सभी इंवेंट को कैंसल कर दिया गया है। आईपीएल का आगाज 29 अप्रैल को होना था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे 15अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने एमएस धोनी और फ्लेमिंग को लेकर बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

शेन वॉटसन (फाइल फोटो)
शेन वॉटसन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां स्थगित हैं। आईपीएल का आगाज 29 अप्रैल को होना था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे 15अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी का राज बताते हुए एमएस धोनी और फ्लेमिंग को धन्यवाद दिया है।

रविवार को शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम लाइव पर कहा,  खिलाड़ियों की क्षमता पर भरोसा करना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की कामयाबी का राज है। वॉटसन ने पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली थी। वॉटसन ने कहा, 'इस दौरान दुर्भाग्यवश मुझे लगा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन मैं रन नहीं बना पा रहा था और टीम में बना हुआ था।

वॉटसन ने आगे कहा की उनके इस पर्दर्शन के बाद उन्हें लगा की अब उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ। इसके लिए एमएस धोनी और फ्लेमिंग को धन्यवाद दिया और कहा की इन लोगों ने उन पर हमेशा विश्वास बनाए रखा।










संबंधित समाचार