टीम के पूर्व कप्तान श्रीकांत बोले- शमी को एशिया कप की टीम में होना चाहिये था

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता समिति के पूर्व चेयरमैन कृष्णमचारी श्रीकांत ने एशिया कप 2022 के लिये भारतीय टीम की घोषणा के बाद कहा है कि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाना चाहिये था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 August 2022, 3:14 PM IST
google-preferred

कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता समिति के पूर्व चेयरमैन कृष्णमचारी श्रीकांत ने एशिया कप 2022 के लिये भारतीय टीम की घोषणा के बाद कहा है कि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाना चाहिये था।

यह भी पढ़ें: जेएमबी आतंकियों से संपर्क रखने वाले दो संदिग्धों एनआईए ने भोपाल से किया गिरफ्तार

श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'फॉलो द ब्लूज़' पर सोमवार को कहा, "मेरी टीम में शमी शामिल थे। अगर मैं चयनकर्ता समिति का अध्यक्ष होता तो शमी टीम में होते, और शायद रवि बिश्नोई नहीं होते। मेरा यह भी मानना है कि अक्षर पटेल टीम में जगह पाने के मजबूत दावेदार थे। अक्षर पटेल और अश्विन के बीच चुनना मुश्किल होता।"  (वार्ता)

Published : 
  • 9 August 2022, 3:14 PM IST

Advertisement
Advertisement