महराजगंज में कब थमेंगीं सड़क दुर्घटनाएं, अब तीन लोग आये हादसे की चपेट में

महराजगंज में सड़क दुर्घटनाों का सिलसिला जारी है। अब तीन बाइक सवार हादसे की चपेट में आये। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2025, 5:23 PM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल कोतवाली थाना क्षेत्र के ठूठीबारी मार्ग पर हनुमानगंज के समीप एक अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को अपने चपेट में ले लिया। इसमे तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निचलौल सीएचसी लाया गया।

घायलों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उनको महराजगंज जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आशीष पुत्र इंदल उम्र 16 वर्ष और पुर्नवासी पुत्र विनोद उम्र 22 वर्ष बाइक पर सवार होकर निचलौल की तरफ खाद खरीदने के लिए आ रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी।

इस दौरान अज्ञात वाहन ने पास में ही मौजूद एक महिला को भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। महिला का नाम राजपति पत्नी सुभाष 35 वर्ष है जो जमुई की रहने वाली है। वह अपने खेत की तरफ जा रही थी।

अज्ञात वाहन तीनों को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया है।