Gorakhpur News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस कस्टडी अभियुक्त
पुलिस कस्टडी अभियुक्त


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बांसगांव थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए परीक्षा में नकल कराने की साजिश रच रहे तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से एक मोबाइल फोन मिला है, जिसे इस रैकेट का अहम सबूत माना जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि पिछले साल 23 अगस्त 2024 को आरोपियों ने एक संदिग्ध अभ्यर्थी को आधार सत्यापन के बहाने परीक्षा हॉल से बाहर निकालकर फरार करा दिया था। इस मामले में बांसगांव थाने में मुकदमा संख्या 536/2024 दर्ज किया गया था। मनोज चौधरी 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में धड़ल्ले से किया जा रहा था अवैध कारोबार, अचानक पहुंच गई पुलिस

तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

मनोज चौधरी, राजेश कुमार त्रिपाठी और रत्नेश कुमार चौधरी इन तीन शातिर  चोरों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसके जरिए परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की योजना बनाई गई थी और संपर्क किया गया था।

आगे की कार्रवाई 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: गोरखपुर के तीन पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित, जानिए पूरा मामला

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाया जाएगा। यह घटना न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि भर्ती परीक्षाओं की पवित्रता बनाए रखने की आवश्यकता को भी उजागर करती है।










संबंधित समाचार