Murder in Uttarakhand: जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की हत्या, जानिये पूरा अपडेट
रुड़की में जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: रुड़की के मंगलौर कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां झबीरन जट्ट गांव में एक 26 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। गुरूवार सुबह गांव के श्मशान घाट के पास कूड़ेदान में युवक का खून से लथपथ शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक की पहचान अंकित कुमार (26) के रूप में हुई है, जो बीती बुधवार की शाम से लापता था।
यह भी पढ़ें |
Haridwar: MLA उमेश कुमार समेत 400 से अधिक समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गये है। मृतक अभी कुछ समय पहले ही जेल से रिहा होकर आया था।
इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने डाइनामाइट न्यूज़ बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें |
देखिये गुंडई भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन की, खुलेआम चलायी विधायक उमेश कुमार पर सैकड़ों राउंड गोलियां