गोरखपुर: देखें क्या हुआ जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव पहुंचे निर्माणाधीन आवासीय परिसरों निरीक्षण करने, दिये एक के बाद एक निर्देश
यूपी के गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना रामगढ़ताल के निर्माणाधीन थाना भवन व आवासीय परिसरों का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना रामगढ़ताल के निर्माणाधीन थाना भवन व आवासीय परिसरों का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री ईंट, कंक्रीट, सीमेंट, सरिया व अन्य उपलब्ध सामानों के गुणवत्ता की बारीकी से जांच की।
यह भी पढ़ें |
जानिये गोरखपुर के शहीद स्थल डोहरिया कलां को, जिसे इतिहास ने भुला दिया
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भवनों में लगे दरवाजे, टाइल्स व दीवालों के प्लास्टर आदि की गुणवत्ता जांचकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने सीमेंट, सरिया, टाइल्स, पेन्ट, ग्लास, इलेक्ट्रिक आदि सामानों की गुणवत्ता मानक के अनुरुप रखने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही जांचकर्ता अधिकारी को भवन निर्माण में पड़ने वाले बीम व कालम में कंक्रीट, बालू, सीमेंट, सरिया आदि निर्धारित मात्रा में प्रयुक्त कराने के लिये बताया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में 2 अगस्त को पुरवाई लोकोत्सव का किया जायेगा आयोजन
उन्होंने भवन निर्माण के निरीक्षण के लिए नामित अधिकारी को निरंतर निरीक्षण के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई, रामगढ़ताल थाना प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मिथिलेश बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल श्याम नारायण शुक्ला, कांस्टेबल अतुल रजत, कांस्टेबल संदीप कुशवाह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।