

पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार ट्रेन डिरेल हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
हावड़ा: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आज सुबह 5:40 बजे सिकंदराबाद-शालीमार ट्रेन के तीन डब्बे डिरेल हो गये। ट्रेन के दो कोच और एक पार्सल वैन पटरी से उतर गये। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक हादसा हावड़ा के पास नवलपुर स्टेशन के पास हुआ। हादसे कैसे हुआ ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस घटना को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि सिकंदराबाद से शालीमार आ रही ट्रेन नवलपुर स्टेशन (Nawalpur Station) के पास डिरेल हो गई। इसमें एक पार्सल वैन और दो कोच पटरी से उतर गये। घटना सुबह 5:40 की है।