

लुधियाना से करीब 50 किलोमीटर दूर जगरांव में मंगलवार को एक स्कूल बस के पेड़ से टकरा जाने के कारण सात वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लुधियाना: लुधियाना से करीब 50 किलोमीटर दूर जगरांव में मंगलवार को एक स्कूल बस के पेड़ से टकरा जाने के कारण सात वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब स्कूल बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7:30 बजे करीब रायकोट साइड से जगराओं आ रही जगराओं के एक प्राइवेट स्कूल की वैन साइंस कॉलेज के नजदीक बेकाबू होकर वृक्ष से जा टकराई।इस हादसे में 6 वर्ष के बच्चे की बस के नीचे आने से मौत हो गई, जबकि पांच बच्चे घायल हो गए।