

मुंबई में एक एयर होस्टेस से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे में साइबर अपराधियों ने एक एयर होस्टेस को गिरफ्तारी का डर दिखाकर 10 लाख का चूना लगा दिया।
जानकारी के अनुसार जालसाजों ने महिला से सरकारी अधिकारी बनकर फोन किया और कहा कि आप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंस चुकी हैं। इसी की धमकी देते हुए केस बंद करने के नाम पर ठगों ने उससे 10 लाख रुपये अपने अकॉउंट में ट्रांसफर करा लिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कल्याण में रहने वाली एयर होस्टेस को 23 नवंबर, 2024 को अज्ञात फोन नंबर से कॉल आई। सामने वाले ने उसे बताया कि उसके द्वारा भेजा गया पार्सल ईरान में अपने लोकेशन तक नहीं पहुंचा है।
जब पीड़िता ने कॉल करने वाले को बताया कि उसने कोई पार्सल नहीं भेजा है, तो कॉल करने वाले ने उसे वीडियो कॉल पर बताया कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आया है और उससे कहा कि बात मानो वरना गिरफ्तारी हो जाओगी।
इसके बाद कॉल करने वाले ने उसके मोबाइल नंबर पर कुछ लिंक भेजे और फोन काटने से पहले उसे 9.93 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। सब कुछ हो जाने के बाद महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन नंबर की लोकेशन "विदेश" की है। भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: