

साइबर अपराधी अब लोगों को ई-पैन डाउनलोड करने के नाम पर ठगने लगे हैं। जिससे सभी को सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
नई दिल्ली: साइबर अपराधियों के आये दिन नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। जिससे सभी को सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है। साइबर अपराधी अब लोगों को ई-पैन डाउनलोड करने के नाम पर ठगने लगे हैं। इस स्कैम में आमतौर पर ऐसा दिखाया जाता है कि यह ई-मेल किसी सरकारी विभाग से आया है, जबकि असलियत में ई-मेल पूरी तरह से फेक होता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह एक नई और खतरनाक साइबर धोखाधड़ी है जिसमें फर्जी ई-मेल भेजकर यूजर को एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है। एक बार आपने लिंक पर क्लिक किया, तो आपकी गोपनीय जानकारी और बैंक डिटेल्स खतरे में पड़ सकती हैं।
कैसे करें बचाव
साइबर सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी है कि आप किसी भी लिंक पर तभी क्लिक करें जब वह पूरी तरह से विश्वसनीय हो। यदि आपको कोई संदिग्ध ईमेल मिले तो उसे तुरंत स्पैम मार्क करें या रिपोर्ट करें। अननोन नंबरों से आई कॉल, ईमेल या मैसेज का जवाब देने से बचें। अपने डिवाइस में एंटीवायरस और फायरवॉल जैसे सुरक्षा उपाय जरूर अपनाएं।
e-PAN डाउनलोड करने का सही तरीका
अगर आप ई-पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए केवल दो ही आधिकारिक वेबसाइट हैं – NSDL और UTIITSL. आपको उसी वेबसाइट पर जाना चाहिए जिसने आपका पैन कार्ड जारी किया है। वहां लॉगिन करके आप सुरक्षित तरीके से अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि पैन कार्ड एक सेंसिटिव डाक्यूमेंट है, और यदि इसकी जानकारी लीक हो जाती है तो आपको भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।