SC ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी पर तत्काल सुनवाई से किया इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ वाली अर्जी पर आज बुधवार को अर्जेंट सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 April 2024, 4:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दरअसल केजरीवाल की लीगल टीम ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन SC ने केजरीवाल की अर्जी पर तत्काल सुनवाई के लिए इंकार कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केजरीवाल की लीगल टीम ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ  HC के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

SC ने कहा कि  केजरीवाल की अर्जी पर तत्काल सुनवाई नहीं होगी। उन्हें अगले हफ्ते तक इंतजार करना होगा। सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल बेंच नहीं बनेगी। ऐसे में सोमवार से पहले सुनवाई होने की गुंजाईश नहीं है।

गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत को जायज ठहराया है। केजरीवाल की ना सिर्फ याचिका खारिज कर दी गई है, बल्कि कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने जो सबूत दिए हैं, वो पुख्ता हैं। 

फिलहाल, केजरीवाल का रास्ता आसान नहीं है और मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।

Published : 
  • 10 April 2024, 4:47 PM IST

Advertisement
Advertisement