संजय जाजू ने सूचना एवं प्रसारण सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय जाजू ने सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अपूर्व चंद्र की जगह ली है, जिन्हें स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2024, 5:13 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी संजय जाजू ने सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अपूर्व चंद्र की जगह ली है, जिन्हें स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है।

तेलंगाना कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी जाजू नवंबर 2022 से राज्य सरकार में सेवा दे रहे थे।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना में साइबर अपराध में वृद्धि के चलते 2023 में समूची अपराध दर में नौ प्रतिशत बढ़़ोतरी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाजू इससे पहले रक्षा उत्पादन विभाग में अतिरिक्त सचिव और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम के निदेशक रह चुके हैं।

Published : 
  • 5 February 2024, 5:13 PM IST

Advertisement
Advertisement