

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की बढ़ती मुश्किले थमने का नाम नही ले रही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना की मुश्किले थमने की जगह और बढ़ती ही जा रही हैं। रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील कमेंट के बाद इंडियाज गॉट लेटेंट के मेकर समय रैना के कई शो कैंसिल हो गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समय रैना के शो को सूरत की एक इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित किया गया था, जो सूरत में 17 अप्रैल और अहमदाबाद में 27 अप्रैल को होने वाले थे। लेकिन इस विवाद के बाद शो को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, इनके टिकटों की कीमत 999, 1499 और 2500 रुपए थी और बुक माई शो ने अहमदाबाद के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में भी शो की बुकिंग बंद कर दी है।
समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट अक्सर अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर सुर्खियों में रहा है। इसके लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी पहुंचे थे और इस शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल किया था। जिसके बाद से यह पूरा विवाद खड़ा हो गया है और उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है।