आजमगढ़ से जीत के बाद सपा के नवनिर्वाचित MP धर्मेंद्र यादव डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित आजमगढ़ सदर सांसद धर्मेंद्र यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह जिला कोई मामूली जिला नहीं है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित आजमगढ़ सदर सांसद धर्मेंद्र यादव ने जीत के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह जिला कोई मामूली जिला नहीं है। यह जिला नेताजी के जज्बातों का जिला है। उनके बनाए हुए रिश्तों का जिला है। नेताजी ने इस जिले को अपनी धड़कन समझा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बैठौली की जनसभा में कहा था कि कन्नौज, इटावा, मैनपुरी और बदायूं हमारे सब गढ़ हैं। लेकिन आजमगढ़ सबसे बड़ा गढ़ है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जो ऐतिहासिक जीत हुई है, ऐसे में यदि कोई सबसे ज्यादा प्रसन्न होता तो वह नेताजी होते। क्योंकि उनका सपना था कि हमारी पार्टी कभी बुजुर्ग ना हो। हमेशा नौजवान रहे। आज हमारी पार्टी उस जगह पहुंच गई है, जहां नेताजी के समय में थी।

उन्होंने दलित भाइयों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने जनता को धोखा दिया है। लोगों को गुमराह करने की हर कोशिश की। बीजेपी के लोग जो चुनाव में वादा करते हैं उसके ठीक उल्टा चलते हैं।

सपा सांसद ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई लोगों के समझ आ गया। अयोध्या के लोग का मैं आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कहते थे, भगवान राम को हम लाए हैं। भगवान राम त्रेता युग में आए थे। शायद इसीलिए भगवान राम नाराज हो गए।

उन्होंने कहा कि झूठ और धोखे की राजनीति लंबे समय तक नहीं चल सकती है। संसद में जाने के बाद यह सवाल जरूर पूछूंगा कि भाजपा के लोगों ने क्या किया है।










संबंधित समाचार