गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद को आया हार्ट अटैक, लखनऊ रेफर
गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद को हार्ट अटैक आने के बाद लखनऊ के मेदांता रेफर किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी काजल निषाद को हार्ट अटैक आने के बाद लखनऊ रेफर किया गया है। परिजनों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ काजल निषाद रविवार रात लखनऊ के लिए रवाना हो गई हैं।
यह भी पढ़ें |
LS Poll: समाजवादी पार्टी ने लोक सभा चुनाव के प्रत्याशी का किया ऐलान, जानिये कौन लड़ेगा लखनऊ से
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा सदर प्रत्याशी काजल निषाद की 5 अप्रैल को चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी थीं। समर्थकों और परिजनों ने उन्हें स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां उनका हाई बीपी होने के कारण डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती किया था। तब से वह एडमिट थीं। रविवार रात करीब 9:45 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। परिजन और पार्टी के वरिष्ठ नेता एंबुलेंस से लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur AIIMS: गोरखपुर एम्स से अखिलेश यादव के नाम का शिलापट हटाने से बिफरे सपाई